AdSense header

Physics GK in Hindi for Competitive Exams Objective Question

Physics GK in Hindi for Competitive Exams Objective Question Part 4

  Physics GK in Hindi Part-4 फिजिक्स GK का अंतिम सीरीज है Part-2 और Part-3 में 50- 50 क्वेश्चन आपके साथ Share  किया था। इसमें भी 50 क्वेश्चन शेयर कर रहा हूं। 

 

 

कुल 150 क्वेश्चन आंसर फिजिक्स से संबंधित आपके पास आ गया। मुझे पूरा विश्वास है कि GK में फिजिक्स संबंधित 10-15% सबाल पूछे जाते हैं, इससे बाहर नहीं आएगा।

 

 

 Part-5 Chemistry  GK  संबंधित क्वेश्चन आंसर आपके साथ शेयर करेंगे।

 

 

आपको हम पहले भी बता चुके हैं कि हम वही क्वेश्चन आंसर आपको बता रहे हैं जो कई बार विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में पूछा जा चुका है। इसे आप इस तरह से तैयार कर ले कि यदि क्वेश्चन को घुमा फिरा कर पूछता है तो भी आप इसे हाल कर सकते हैं।

 
 

 

निम्नलिखित सभी प्रश्न UPSC, SSC CGL, SSC CHSL, NDA, NAVY Railway सहित अन्य परीक्षाओं में कई बार पूछे जा चुके हैं। आप कम से कम 2 बार इसे बनाए।

 

Part-1 Computer Science GK

 
 
 
 
 
 
 

 

 पहले  हल करें फिर नीचे दिए गए उत्तर से मिला लें। इस तरह की प्रेक्टिस से ही आपका कन्फ्यूजन दूर होगा। क्योंकि Practice Makes Man Perfect.

Physics GK in Hindi for Competitive Exams Objective Questions

1. किसी पहाड़ी की चोटी पर जल अपेक्षाकृत कम ताप पर ही उबलने लगता है क्योंकि

(a) वायुमंडलीय दाब कम रहता है

(b) वायुमंडलीय  दाब अधिक रहता है 

(c) आसपास की हवा ठंडी रहती हैं

(d) लकड़ी जलाने में अधिक ऊष्मा  मिलती है

 

 

2. निम्नतापी इंजनों का प्रयोग होता है

(a)  पनडुब्बी नोदन में 

(b) तुषारमुक्त प्रशीतित्रो मे

(c) रोकेट प्रौद्योगिकी में 

(d) अतिचालकता विषयक अनुसंधान में

 

 

3. निम्नलिखित में से किसमें सर्वोच्च विशिष्ट ऊष्मा का मान होता है

(a) सीसा 

(b) तांबा 

(c) कांच  

(d) जल

 

 

4. गर्म जल 90 डिग्री C से 80 डिग्री C तक ठंडा होने में 5 मिनट लेता है तो 80 डिग्री C से 70 डिग्री C ठंडा होने  में लेगा

(a) 5 मिनट 

(b) 5 मिनट से कम

(c) 5 मिनट से अधिक  

(d)  निश्चित नहीं

 

 

5. अच्छे उत्सर्जन अच्छे अवशोषक होते हैं यह नियम हैं

(a)  किरचॉफ का नियम

 (b) उष्मागतिकी का नियम

(c) स्टीफन का नियम

 (d)  न्यूटन का शीतलन नियम

 

 

6. ऊनी कपड़े सूती कपड़े की अपेक्षा गर्म होते हैं क्योंकि वह  

(a) ताप के अच्छे शोषक होते हैं 

(b) ताप के अच्छे वितरक होते हैं 

(c) सूती वस्त्रों से भारी होते हैं 

(d) ताप के अच्छे रोधक होते हैं

 

 

7. शीतकाल में ऊनी कपड़े हमें गर्म रखते हैं क्योंकि वे हमें

(a) उष्मा प्रदान करते हैं 

(b) उष्मा का विकिरण नहीं करते हैं 

(c) वायु को शरीर के संपर्क में आने से रोकते हैं

(d)  शरीर की ऊष्मा को बाहर जाने से रोकता है

 

 

8. सूर्य किरण का कौन सा भाग सोलर कुकर को गर्म कर देता है?

(a) पराबैगनी किरण

(b) अवरक्त किरण

(c)  कॉस्मिक किरण 

(d) प्रकाशीय किरण

 

 

9. निम्नलिखित द्रवों में कौनसा उष्मा का बहुत अच्छा चालक है

(a) पारा 

(b) पानी 

(c) उतर 

(d)  बेंजीन

 

 

10. आणविक संगठन के द्वारा ऊष्मा का संप्रेषण क्या कहलाता है ?

(a) चालन       

(b)  संवहन

(c)  विकिरण   

(d) प्रकीर्णन

 

 

11. ठंड के दिनों में लोहे के गुटके और लकड़ी के गुटके को सुबह-सुबह छुते हैं तो लोहे का गुटका लकड़ी के गुटके की अपेक्षा ज्यादा ठंडा लगता है। क्यों? 

(a) लोहे के गुटके का ताप लकड़ी के गुटके से कम होता है

(b) लकड़ी की तुलना में लोहा ऊष्मा का अच्छा चालक होता है 

(c) लकड़ी की तुलना में लोहा ऊष्मा का खराब चालक है

(d)  लोहे का गुटका लकड़ी से भारी होता है।

 

 

12. किसी झील की सतह का पानी जमने के समय झील के अध स्थल में पानी का  तापमान होगा?

(a) 0 डिग्री C    

(b) 1 डिग्री C

(c) 2 डिग्री C   

(d) 4 डिग्री C

 

 

13. पानी का घनत्व किस ताप पर अधिकतम होता है?

(a) 0 डिग्री C 

(b) 4 डिग्री C

(c)  -4 डिग्री C 

(d) 100 डिग्री C

 

 

14. विकिरण पायरोमीटर से कितना तापक्रम नापा जा सकता है

(a) 100 से 250 डिग्री C

(b) 100 डिग्री C तक

(c)  250 से 500 डिग्री C

(d) 500 डिग्री C ऊपर

 

 

15. दूर की वस्तुएं जैसे सूर्य आदि का ताप किस तापमापी के द्वारा मापा जाता है? 

(a) ताप युग्म तापमापी द्वारा 

(b) प्लेटिनम प्रतिरोध तापमापी द्वारा

(c) पूर्ण विकिरण उत्तापमापी द्वारा 

(d) इनमें से कोई नहीं

 

 

16. बर्फ पर दाब बढ़ने से उसका गलनान्क 

(a) घट जाएगा 

(b) बढ़ जाएगा 

(c) अपरिवर्तित रहेगा 

(d) शून्य हो जाएगा

 

 

17. किसी वस्तु का ताप किसका सूचक है?

(a) उसके अणुओं के कुल ऊर्जा का

(b) उसके अणुओं की औसत ऊर्जा का 

(c) उसके अणुओं के कुल वेग का

(d) उसके अणुओं के औसत गतिज ऊर्जा का

 

 

18. महान वैज्ञानिक आर्कमिडीज किस देश से संबंधित थे? 

(a) ब्रिटेन 

(b) जर्मनी 

(c) अमेरिका 

(d) ग्रीस

 

 

19. आर्कमिडीज का नियम किससे संबंधित है? 

(a) प्लवन का नियम 

(b) समकोण त्रिभुज का नियम

(c) गुरुत्वाकर्षण का नियम

(d) करंट व वोल्टेज में संबंध

 

 

20. लैंप की बत्ती में तेल चढ़ता है क्योंकि?

(a) तेल बहुत हल्का है 

(b) तेल वाष्पशील हैं  

(c) सतह तनाव घटने से कारण 

(d) कैपिलरी क्रिया के कारण

 

 

 21. श्यानता की इकाई है 

(a) प्वाइज  

(b) पास्कल

(c) प्वाइजुली 

(d) इनमें से कोई नहीं

 

 

22. वर्षा की बूंद की गोलाकार आकृति का कारण है 

(a) द्रव का घनत्व 

(b) पृष्ठ तनाव 

(c) वायुमंडलीय दाब 

(d)  गुरुत्व

 

 

23. तेल पानी के सतह पर फैल जाता है क्यों?

(a) तेल जल की अपेक्षा अधिक घना है 

(b) तेल जल की अपेक्षा कम घना है 

(c) तेल का पृष्ठ तनाव जल की अपेक्षा अधिक है 

(d) तेल का पृष्ठ तनाव जल से कम है

 

 

24. यदि लोलक की लंबाई को 4 गुनी कर दी जाए तो लोलक के झूलने का समय पर क्या प्रभाव पड़ेगा?

(a) घटता है 

(b) दुगुना होता है

(c) एक चौथाई हो जाता है 

(d) 4 गुना हो जाता

 

 

25. किसी सरल लोलक की लंबाई 4% बढ़ा दी जाए तो उसका आवर्तकाल पर क्या प्रभाव पड़ेगा?

(a) 8% बढ़ जाएगा 

(b) 2% बढ़ जाएगा

(c) 4% बढ़ जाएगा 

(d) इनमें से कोई

 

 

26. पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण का कितना भाग चंद्रमा के गुरुत्वाकर्षण के सबसे नजदीक है 

(a) 1/5 

(b) 1/4 

(c) 1/6 

(d) 1/8

 

 

27.किसी लिफ्ट में बैठे  हुए व्यक्ति को अपना भार कब अधिक मालूम पड़ता है जब लिफ्ट 

(a) त्वरित गति से नीचे आ रहा हो 

(b) त्वरित गति से ऊपर जा रही हो 

(c) समान वेग से नीचे आ रहे हो 

(d) समान वेग से ऊपर जा रहे हो

 

 

28. सरौता तथा चिमटा निम्नलिखित में से किस प्रकार के उत्तोलकों से संबंधित हैं?

(a) दूसरे प्रकार के उत्तोलकों से 

(b) तीसरे प्रकार के उत्तोलकों से 

(c) क्रमशः द्वितीय और तृतीय प्रकार के उत्तोलकों से

(d) क्रमशः प्रथम तथा तृतीय प्रकार के उत्तोलकों से 

 

 

29. दूध से क्रीम निकालते समय में कौन सा बल लगता है ?

(a) अपकेंद्रीय बल 

(b) अभिकेंद्रीय बल

(c) केंद्रीय बल 

(d) ब्राह्म बल

 

 

30. जब एक चल वस्तु की गति दोगुनी हो जाती है तो उसकी गतिज ऊर्जा करता होगा?

(a) दोगुनी हो जाती है 

(b) चौगुनी हो जाते हैं 

(c) समान रहती हैं 

(d) 3 गुना बढ़ जाती है

 

 

31. चाबी भरी घड़ी में कौन सी ऊर्जा काम करता है?

(a) गतिज ऊर्जा  

(b) स्थितिज ऊर्जा 

(c) यांत्रिक ऊर्जा  

(d) संचित ऊर्जा

 

 

32. सूर्य में निरंतर ऊर्जा का निर्माण किस कारण से होता रहता है ?

(a) नाभिकीय संलयन  

(b) नाभिकीय विखंडन

(c) रेडियोसक्रियता 

(d) कृत्रिम रेडियोसक्रियता

 

 

33. जब हम हाइड्रोजन से भरा रबड़  का गुब्बारा वायु में  ऊपर भेजते हैं तो वह ऊपर  जाकर फट जाता है।  क्यों?

(a) हाइड्रोजन का भार बढ़ जाता है 

(b) वायुदाब बढ़ जाता है 

(c)  हाइड्रोजन का दाब घट जाता है 

(d) वायुदाब घट जाता है

 

 

34. वायुदाबमापी की रीडिंग में जब अचानक गिरावट आती है तो हम समझ जाते है कि मौसम-

(a) स्थिर तथा शांत होगा 

(b) वर्षा युक्त होगा 

(c) ठंडा होगा।        

(d) तूफान होगा

 

 

35. साबुन के बुलबुले के अंदर का दाब निम्नलिखित में से क्या होता है?

(a) वायुमंडलीय दाब से अधिक होता है 

(b) वायुमंडलीय दाब से कम होता है

(c) वायुमंडलीय दाब के बराबर होता है 

(d) वायुमंडलीय दाब का आधा होता है

 

 

36. जब हम बर्फ के दो टुकड़ों को आपस में दबाते हैं तो टुकड़े आपस में चिपक जाते हैं क्योंकि? 

(a) दाब बढ़ने से बर्फ का गलनांक घट जाता है। 

(b) दाब बढ़ने से बर्फ का गलनांक बढ़ जाता है।

(c) दाब बढ़ने से बर्फ का गलनान्क पहले घटता है फिर बढ़ता है। 

(c) दाब का गलनांक से कोई संबंध नहीं है।

 

 

37. आपने देखा होगा चौराहों पर पानी के फुहारे में गेंद नाचती रहती हैं क्योंकि?

(a)  पानी का वेग अधिक होने से दाब घट जाता है 

(b) पानी का वेग अधिक होने से दाब अधिक हो जाता है

(c) पानी की श्यानता के कारण

(d) पानी के पृष्ठ तनाव के कारण

 

 

38. जब एक नदी में चलता हुआ जहाज समुद्र में आता है तब जहाज के स्तर पर क्या प्रभाव पड़ता है?

(a) पहले जितना होगा। 

(b) थोड़ा ऊपर आएगा। 

(c) थोड़ा नीचे आएगा। 

(d) ऊपर या नीचे आएगा जो उसमें पड़े हुए भाग पर निर्भर करेगा।

 

 

39. जब एक व्यक्ति एक दीवार को धक्का देता है पर उसे विस्थापित करने में असफल रहता है तो वह क्या कार्य करता है? 

(a) कोई भी कार्य नहीं 

(b) ऋणात्मक कार्य

(c) धनात्मक परंतु अधिकतम कार्य नहीं

(d) अधिकतम कार्य

 

 

40. शरीर का वजन के संबंध में क्या सही है?

 (a) धरती की सतह पर सभी जगह एक समान होता है।

(b)  ध्रुवों पर अधिकतम होता है। 

(c) विषुवत रेखा पर अधिकतम होता है। 

(d) मैदानों की तुलना में पहाड़ियों पर अधिक होता है।

 

 

41. यदि हम भूमध्य रेखा से ध्रुवो की ओर जाते हैं तो g का मान पर क्या प्रभाव पड़ेगा?

(a) बढ़ता है   

(b) घटता है 

(c) वही बना रहता है 

(d) 45 डिग्री अक्षांश तक घटता है

 

 

42. बल किसका गुणनफल है? 

(a) द्रव्यमान और वेग का

(b) द्रव्यमान और त्वरण का 

(c) भार और वेग का 

(d) भार और त्वरण का

 

 

43. शून्य में स्वतंत्र रूप से गिरने वाली वस्तु के संबंध में क्या सत्य है? 

(a)  समान गति होती हैं 

(b) समान वेग होता है 

(c) समान त्वरण होता है 

(d) समान बल होता है

 

 

44. निम्नलिखित में से कौन सी राशि सदिश  राशि नहीं है ?

(a) विस्थापन 

(b) वेग 

(c) बल 

(d) आयतन

 

 

45.  कौन सा वेक्टर मात्रा है?

(a) बल  

(b) उर्जा 

(c) तापमान 

(d) चाल

 

 

46. निम्न जोड़ी में से को किन भौतिक राशियों के समान विमीय सूत्र नहीं है?

(a) बल एवं दाब   

(b) कार्य और ऊर्जा

(c) आवेग एवं संवेग 

(d) भार एवं बल

 

 

47. निम्नलिखित में से विद्युत मात्रा की इकाई कौन सी है?

(a) एम्पियर 

(b) ओम

(c) कूलम्ब  

(d) वोल्ट

 

 

48. खाद्य ऊर्जा को किस इकाई में माप जाता है? 

(a) कैलोरी 

(b) केल्विन 

(c) जूल    

(d) अर्ग

 

 

49. कैंडेला निम्न में से किसका मात्रक है?

(a) ज्योति फ्लक्स 

(b) ज्योति प्रभाव

(c) ज्योति दाब  

(d) ज्योति तीव्रता

 

 

50. ल्यूमेन निम्न में से किसका  मात्रक है? 

(a) ज्योति तीव्रता का 

(b) ज्योति फ्लक्स का 

(c) उपरोक्त दोनों का 

(d) इनमें से कोई नहीं

 

Answer Physics GK Hindi

 

1(a) 2(c) 3(d) 4(c) 

5(a) 6(d) 7(d) 8(b) 

 

 

9(a) 10(b) 11(b) 12(d) 

13(b) 14(d) 15(c)16(a) 

 

 

17(d) 18(d) 19(a) 20(d)

 21(a) 22(b) 23(d) 24(b) 

 

25(b) 26(c) 27(b) 28(a) 

29(a) 30(b) 31(b) 32(a) 

 

33(d) 34(d) 35(a) 36(a) 

37(b) 38(b) 39(a) 40(b)

 

 41(a) 42(b) 43(c) 44(d) 

45(a) 46(a) 47(a) 48(a) 

 

49(d) 50(b)

 

185 KB

कोई टिप्पणी नहीं

Please comment only important matters.

Blogger द्वारा संचालित.