AdSense header

Railway G & SR Chapter 3 Signal Questions in Hindi

Railway G & SR Chapter 3 Signal Questions in Hindi Part -1

भारतीय रेलवे के सामान्य नियम पुस्तक के चैप्टर नंबर 3 में सिगनल के बारे में बताया गया है। मैंने एलडीसीई के सिलेबस में आपको सामान्य नियम पुस्तक से संबंधित कुल 18 अध्याय के बारे में जिक्र किया था।

आपको शायद पता होगा कि 18 अध्याय में से सबसे बड़ा अध्याय सिगनल ही है। इसे बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है।

सामान्य एवं सहायक नियम के चैप्टर 1 एवं 2 से मैंने कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर आपको बता चुका हूं। आज मैं आपको सिगनल से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न बताऊंगा।

यह सभी पर विभिन्न  विभागीय प्रतियोगिता परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है। यदि आप प्रतियोगिता परीक्षा नहीं भी देते हैं तो स्टेशन मास्टर, गार्ड, कांटेवाला इत्यादि पदों पर काम करने के लिए यह नियम का ज्ञान होना बहुत आवश्यक है।

Railway LDCE Practice Set Part 1 

Railway LDCE Question Paper Part 2

Railway LDCE  Question Bank 

Railway LDCE  Exam Question Bank 

Railway LDCE Exm Question Paper 

Railway LDCE Practice Set Part 6

Railway LDCE JE Exam Question Paper 

Railway AOM Question Paper 

NWR AOM Question Paper 

ZRTI Operating Question Paper 

 

मैंने उत्तर पश्चिम रेलवे सामान्य व सहायक नियम के प्रत्येक चैप्टर से अलग-अलग महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर बनाकर आपके साथ शेयर किया हूं। आप सिर्फ गूगल में जाकर कोई भी चैप्टर का नाम और उसके पीछे स्टेशन गुरुजी  लिख या  बोल    दे आपके सामने सभी प्रश्न उत्तर आ जाएगा।

इसके अलावा मैंने रेलवे के सभी महत्वपूर्ण पुस्तक से महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर लिखकर आपके साथ शेयर किया हूं। जैसे परिचालन नियमावली, दुर्घटना नियमावली, ब्लॉक संचालन नियमावली, राजभाषा इत्यादि। आप चाहे तो इसे भी पढ़ सकते हैं।

मैं इस चैप्टर नंबर 3 को दो भागों में बांट रहा हूं। पार्ट 01 और पार्ट 02। प्रत्येक पार्ट में 50 महत्वपूर्ण प्रश्न आपके साथ शेयर करूंगा जिसे आप आसानी से पढ़ सकते हैं।

Railway G & SR Chapter 3 Signal Questions in Hindi Part -1

1. खराब आगमन रोक सिगनल के लिए पिछले स्टेशन से प्राधिकार मिल जाने पर चालक को उस सिगनल के नीचे कर्मचारी कौन सा हैण्ड सिग्नल दिखाएगा?

2. शंटिंग परमीटेड इंडिकेटर एक सिगनल है?

3. किसी स्टेशन का आउटर सिगनल फेल हो जाने पर होम सिगनल को भी फेल माना जाएगा?

4. गाड़ी संचालन के दौरान डबल लाइन सेक्शन में लोको पायलट को पास वाली लाइन पर किसी प्रकार का रुकावट दिखाई दे तो वह क्या करेगा?

5. चालक को खराब आगमन रोक सिग्नल के लिए पिछले स्टेशन से प्राधिकार प्राप्त होने के बाद चालक उस सिगनल को अधिकतम कितनी गति से पार करेगा?

6. शंट सिगनल कौन से सिगनल के नीचे नहीं लगाया जा सकता है?

7. बहुसंकेतीय  सिगनल व्यवस्था में डिस्क टाइप सिगनल रात को समय off position में कौन सी बत्ती बताएगा?

8. कलर लाइट डिस्टेंट सिगनल की क्या पहचान है?

9. कॉलिंग ऑन सिगनल off स्थिति में कौन सी बत्ती बताता है?

10. क्या आईबीएस सिगनल लाइन के सेक्शन पर लगाया जा सकता है?

11. भुजावाला डिस्टेंट सिगनल 90 डिग्री ऑफ हो तो गाड़ी स्टेशन से ही रनिंग थ्रू जाएगी?

12. जिन स्टेशनों पर डबल डिस्टेंट सिगनल लगा है वहां डिस्टेंप सिगनल कुल कितने संकेत प्रदर्शित करता है?

13. वार्नर सिगनल off स्थिति में हो तो वह चालक को क्या संकेत देता है?

14. रेलवे संचालन के लिए रेलवे में मुख्य रूप से कितने प्रकार के सिगनल होते हैं?

15. डबल लाइन के किसी स्टेशन का एडवांस स्टार्टर सिगनल खराब होने से पूर्व लाइन क्लियर ब्लॉक उपकरण पर प्राप्त हो गया हो तो डाउन गाड़ी के लोको पायलट को गाड़ी रवाना करने के लिए कौन सा प्राधिकार मिलेगा?

16. BSLB दो संकेतीय डबल लाइन बी क्लास स्टेशन पर लगाया जा सकता है?

17. कॉलिंग ऑन सिगनल को किसी भी सिगनल के नीचे लगाया जा सकता है केवल एक को छोड़कर। उस सिग्नल का नाम है?

18. डी क्लास स्टेशन पर कौन से सिगनल लगे होते हैं?

19. दो संकेतीय सिगनल लाइन बी क्लास स्टेशन पर कम से कम कौन से सिगनल लगाए जाते हैं?

20. क्या सिगनल साइटिंग कमेटी में रेल पथ निरीक्षक भी होता है?

21. क्या किसी सिगनल के लिए एक से अधिक रिपीटिंग सिगनल लगाए जा सकते हैं?

22. ट्रैक सर्किट टेरिटरी में कलर लाइट रिपीटिंग सिगनल के आगे ट्रैक आक्यूपाइड हो तो सिगनल क्या संकेत प्रदर्शित करेगा?

23. बैनर टाइप रिपीटिंग सिगनल रात के समय off  स्थिति में कौन सी बत्ती बताता है?

24. रिपीटिंग सिगनल on स्थिति में हो तो चालक उसे बिना प्राधिकार पार कर सकता है?

25. रिपीटिंग सिगनल ऑन स्थिति में कौन सी बत्ती बताता है?

26. शंटिंग परमीटेड इंडिकेटर कहां लगाया जाता है?

27. खराब होम सिगनल को ऑन स्थिति में पार करने के लिए पिछले स्टेशन से कौन सा प्राधिकार पत्र दिया जाता है?

28. खराब आउटर सिगनल के लिए पिछले स्टेशन से प्राधिकार प्राप्त होने के बाद सक्षम रेल कर्मचारी प्रोसीड हैंड सिग्नल दिखा रहा हो तो लोको पायलट उस सिग्नल को बिना रुके प्रतिबंधित गति से पार करेगा?

29. स्टेशन मास्टर द्वारा ऑफ ड्यूटी होते समय यदि ब्लॉक सेक्शन में किसी गाड़ी का इंजन फेल हो गया हो तो उस स्टेशन मास्टर को ब्लॉक सेक्सन साफ होने तक ड्यूटी पर रहना होगा?

30. लाइन लेवल और लाइन वैजों का इस्तेमाल सामान्यतः किस स्टेशन पर होता है?

31. किसी गाड़ी के प्रस्थान के लिए off किए गए सिग्नल को किस स्टेशन पर बिना चालक को सूचना दिए हुए ऑन किया जा सकता है?

32. किस स्टेशन पर गाड़ी आगमन के समय पॉइंट का मीनिंग आवश्यक है?

33. किसी स्टेशन का स्टार्टर सिगनल रात के समय off स्थिति में हो परंतु उसकी बत्ती बुझी हुई हो तो लोको पायलट उसे कैसे पार करेगा?

34. IBS के होम सिगनल को on स्थिति में पार करने का प्राधिकार पिछले स्टेशन से मिलने पर उसे पार करते समय गाड़ी की अधिकतम गति क्या होगी?

35. धुंध  के समय IBs को सस्पेंड किया जाएगा?

36. किसी गाड़ी के स्टेशन पर आगमन के पश्चात पर पीछे की ओर सभी पॉइंट को विपरीत लाइन के लिए बदलना आवश्यक है?

37. किसी गाड़ी के आगमन के लिए सिगनल को कितने समय से पहले off नहीं किया जा सकताा?

38. ब्लॉक सेक्सन लिमिट बोर्ड ( BSLB) में रात के समय लाइट किस तरफ जलती हुई दिखाई देती हैं?

39. किसी स्टेशन का आउटर सिगनल रात के समय off position में हो परंतु उसकी बत्ती बुझी हुई हो तो लोको पायलट उसे कैसे पार करेगा?

40 शंट सिगनल खराब हो जाने पर शंटींग के दौरान चालक उसे कैसे पार करेगा?

41. ब्लॉक सेक्सन में धुंध/कोहरा मिलने पर लोको पायलट गाड़ी को ऑटोमेटिक ब्लॉक पद्धति में अधिकतम किस तरह गति से चलाएगा?

42.  ब्लॉक सेक्शन में धुंध/कोहरा मिलने पर लोको पायलट गाड़ी को संपूर्ण ब्लॉक पद्धति में अधिकतम किस गति से चलाएगा?

43. स्काच ब्लाक  को किस उपयोग के लिए लगाया जाता है?

44. डिरेलिंग स्विच क्यों लगाया जाता है?

45. क्या शंटिग के लिए होम सिग्नल ऑफ कर सकते हैं?

46. IBS का होम सिगनल on स्थिति में मिले और टेलीफोन खराब हो तो उसे पार करके प्रतिबंधित करती से चलते समय यदि अगले स्टेशन का सिगनल रनिंग थ्रू दिखाई दे तो चालक अपनी गाड़ी की गति बढ़ाकर उसे स्टेशन से रनिंग थ्रू जा सकता है?

47. IBS का होम सिंगनल on मिलने पर गाड़ी खड़ी करके टेलीफोन पर बात करने पर यदि टेलीफोन खराब हो तो लोको पायलट उसे ऑन स्थिति में पार करके प्रतिबंधित करती से कहां तक जाएगाा?

48. IBS का होम सिंगनल on स्थिति में पार करते समय चालक कौन सी सिटी बजाएगा?

49. IBS का होम  सिंगनल on स्थिति में मिलने पर गाड़ी खड़ी करके टेलीफोन पर बात करने पर टेलीफोन यदि खराब हो तो IBS को on स्थिति में पार करके लोको पायलट किस गति से चलेगा?

50. IBS का होम सिंगनल on स्थिति में मिलने पर गाड़ी खड़ी करके टेलीफोन पर बात करने पर टेलीफोन यदि खराब हो तो उसे कितना समय के बाद on  स्थिति में पार करेगा?

Answer

1. प्रोसीड

2. नहीं

3. हां

4. रुक कर बचाव

5. 15 किलोमीटर प्रति घंटा

6. प्रथम रोक सिग्नल

7. एक पीली

8. पी मारकर

9. एक पीली

10. नहीं

11. नहीं

12. दो

13. मेन लाइन से थ्रू

14. 4

15. टी/369(3बी)

16. नहीं

17. अंतिम रोक सिग्नल

18. कोई नहीं

19. होम और आउटर

20. नहीं

21. हां

22. ब्लैंक

23. कोई नहीं

24. हां

25. एक पीली

26. इंटरलॉक और नॉन इंटरलॉक यार्ड के बीच के पॉइंट पर

27. टी 369(1)

28. हां

29. नहीं

30. नान इंटर लॉक पेडलॉक

31. टाइम  रिलीज युक्त व्यवस्था में

32. नान इंटरलॉक पेडलाक्ड

33. T/369(3b) और प्रोसीड हैंड सिगनल 

34. सामान्य

35. नहीं

36. हां

37. 10 मिनट

38. दोनों तरफ

39. रूककर दिन का आस्पेक्ट देखकर

40 सूचना पर

41. 30 किलोमीटर प्रति घंटा

42. 60 किलोमीटर प्रति घंटा

43. आइसोलेशन के लिए

44. आइसोलेशन के लिए

45. नहीं

46. नहीं

47. अगले स्टेशन के प्रथम रोक सिग्नल तक 

48. एक लंबी

49. 15/8  किलोमीटर प्रति घंटा

50. 5 मिनट

स्टेशन गुरुजी

मेरे वेबसाइट का नाम स्टेशन गुरुजी है। मैं पढ़ाई लिखाई, मोटिवेशनल कहानी, रेलवे संबंधित प्रश्न उत्तर लिखता रहता हूं। आपके मन में यदि कोई सवाल हो तो हमें जरूर ईमेल करें। हम उसका जवाब देने का प्रयास करेंगे। मेरा ईमेल आईडी है stationguruji@gmail.com

Thanks

141 KB

कोई टिप्पणी नहीं

Please comment only important matters.

Blogger द्वारा संचालित.