AdSense header

Best Passive Income in 2023, Top 10 Passive Income

Passive Income क्या है?

Passive Income इस शब्द को आप जरूर सुने होंगे। न्यूज़ पेपर या सोशल मीडिया पर जरूर आप उसके बारे में कुछ ना कुछ जानते होंगे।  यदि नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं अगर आप जानते हैं तो अच्छा है ।

मैं आपको इसके बारे में विस्तार से बताता हूं। इनकम दो प्रकार के होते हैं एक एक्टिव इनकम दूसरा पैसिव इनकम। एक्टिव इनकम का अर्थ हुआ  काम करने के बदले में जो पेमेंट मिलता है जैसे नौकरी, बिजनेस।


जितना हम काम करते हैं उतनी मुझे पेमेंट मिलता है।  Passive Income में कुछ करना नहीं पड़ता है। एक बार काम कर लिया उसका मुझे सालों साल तक इनकम प्राप्त होता रहेगा।

जैसे आप एक बार बैंक में कुछ लाख रुपए जमा कर दिया  आपको जीवन भर ब्याज उसका मिलता रहेगा। आपने एक बार मकान बनाकर किराए पर लगा दिया आपको जिंदगी भर किराए मिलता रहेगा। ऐसे ही इनकम को Passive Income कहते हैं।

विपणन और व्यापारिक गतिविधियों के अलावा, कई लोगों को Passive Income की आवश्यकता होती है। Passive Income  एक ऐसी आय है जिसे आप नियमित रूप से कमाते रहते हैं बिना अधिक कार्य के या समय लगाने के। यहां मैं 10 Passive Income के विस्तार से बता रहा हूँ

Top 10 Passive Income

1. किराए की आय

अपने संपत्ति या आपूर्ति को किराए पर देकर आप नियमित किराए की आय कमा सकते हैं। इसमें मकान, ऑफिस स्पेस, गोदाम आदि शामिल हो सकते हैं।

आपको केवल एक बार निवेश करके मकान बनाना है और किराया जिंदगी भर आता रहेगा।

 

2. निवेशों से आय

ध्यानपूर्वक निवेश करके आप बाजार या अन्य संपत्ति में रुचि ले सकते हैं और निवेश के माध्यम से आय कमा सकते हैं। इसमें शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड, तेजी-मंदी की खरीदारी, रियल एस्टेट आदि शामिल हो सकते हैं।

आप एक बार किसी अच्छी कंपनी का शेयर खरीद लीजिए शेयर का दाम भी बढ़ता रहेगा और प्रत्येक साल आपको डिविडेंन्ट के रूप में पैसा  मिलता रहेगा। है ना कमाल का Passive Income।

3. सोशल मीडिया और वेबसाइटों से आय

यदि आपके पास ब्लॉग, यूट्यूब चैनल, पॉडकास्ट, ई-बुक या वेबसाइट है, तो आप इसे मार्केट करके विज्ञापनों या सदस्यता शुल्क से पैसिव आय कमा सकते हैं।

सभी यूट्यूब वीडियो एक बार लोड करता है और उसका आमदनी उसे जीवन भर मिलता रहेगा। आज के समय में ऑनलाइन यह सभी काम करके आप अच्छा पैसिव इनकम कमा सकते हो।

4. रेफरल कार्यक्रम

कुछ कंपनियाँ अपने उत्पादों की बिक्री के लिए रायता कार्यक्रम चलाती हैं जिसमें आप अपने रेफरल लिंक का उपयोग करके नए ग्राहकों को खरीदारी के लिए प्रेरित कर सकते हैं और इसके बदले में कमीशन प्राप्त कर सकते हैं।

5. रेटिंग और समीक्षा

आप उत्पादों, सेवाओं या अन्य आइटमों के लिए रेटिंग और समीक्षा लिखकर आय कमा सकते हैं। कुछ वेबसाइटों और ऐप्स आपको इसके लिए प्रतिपूर्ति देते हैं।

 

6. अफ़िलिएट मार्केटिंग

अफ़िलिएट मार्केटिंग के माध्यम से आप किसी व्यापार के उत्पादों या सेवाओं का प्रचार करके बिक्री प्रमोट कर सकते हैं और इसके लिए कमीशन प्राप्त कर सकते हैं।

आजकल ऑनलाइन शॉपिंग का जमाना है। अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, मीशो, जिओ कई प्लेटफार्म है जहां लोग ऑनलाइन मार्केटिंग करते हैं। इस कंपनी से जुड़कर आप अच्छा पैसिव इनकम कमा सकते हैं।

7. राजस्व शेयरिंग

यदि आप किसी व्यवसाय में साझेदारी में हैं, तो आपको अपने व्यापार की आय का एक हिस्सा मिल सकता है।

यदि आपके पास समय नहीं है और पूंजी हैं तो यह अच्छा Passive Income का साधन है।

8. लाइसेंसिंग और रॉयल्टी

आप अपनी अविष्कार, किताब, संगीत, फ़िल्म या सॉफ़्टवेयर को लाइसेंस करके या रॉयल्टी लेकर आय प्राप्त कर सकते हो। आपको केवल एक बार क्या काम करना है और जिंदगी भर आमदनी मिलता रहेगा।

9. डाकघर में निवेश

भारतीय डाकघर यानी पोस्ट ऑफिस में ऐसे बहुत सारे निवेश हैं जिसमें एक निवेश है मंथली इनकम स्कीम। इसमें आप एक बार पैसा जमा कर दो और आपको सालों साल तक उसका ब्याज मिलता रहेगा।

इसमें कोई डर नहीं कोई रिस्क नहीं है। भारत सरकार का प्लान है और यह Passive Income का स्रोत है।

यह कुछ बेहतरीन Passive Income है इसको आपके साथ मैंने शेयर किया। आप सब  नहीं कर सकते हो लेकिन इसमें से एक या दो जरूर  कर सकते हो और अपने अंदरूनी को बढ़ा सकते हैं।

दोस्तों आज के जितने भी अमीर लोग हैं सब Passive Income से अमीर  हुआ है। Passive Income के बिना अमीर होना संभव नहीं हो सकता क्योंकि सभी के लिए दिन रात 24 घंटे का ही होता है।

इसमें आप कितना भी काम कर लो आपकी आमदनी सीमित रहेगी। लेकिन Passive Income  का एक स्रोत होने पर आप बहुत जल्दी अमीर बन सकते हो।

इसलिए अपना Passive Income जरूर बनाए एवं अपने और अपने परिवारों के ख्वाहिशों को पूरा करें और जिंदगी में आगे बढ़े।

धन्यवाद

 

कोई टिप्पणी नहीं

Please comment only important matters.

Blogger द्वारा संचालित.