AdSense header

पहले प्यार को कैसे भुलाएं? Bf/Gf को भुलाने के 8 तरीक़े

        पहले प्यार को कैसे भुलाए

खता उनकी भी नहीं

वह भी क्या करते

बहुत चाहने वाले थे

किस-किस के मरते

यदि आप पहले प्यार में धोखा खा चुके हैं और उसे आप भूलना चाहते हैं जिसने आपको धोखा दिया तो आप बिल्कुल ठीक की जगह पर आए हैं। पहले तो आपको इस बात की बधाई कि आप अपने पुराने जिंदगी भूल कर नई जिंदगी में आगे बढ़ने के रास्ते पर चलने का निर्णय लिया है।

कई बार ऐसा होता है या यूं कहें अक्सर ही पहले प्यार में धोखा मिल जाता है। जिसके बाद कई लोग टूट जाते हैंं। वह जिंदगी में आगे नहीं बढ़ पाते हैं। बिल्कुल गलत हैं।

यदि हम ध्यान से इस बात पर विचार करें तो आप पाएंगे कि यदि हम धोखा खाते हैं इससे हम सबक लेकर जिंदगी में आगे बढ़ सकते हैं। शायद ही ऐसा कोई इंसान होगा जिसने जीवन में धोखा नहीं खाया होगा।

मैं आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहा हूं जिसका पालन करके आप अपने पहले प्यार को भूल कर अपने एक नई जिंदगी, अपना एक नई मंजिल चुन सकते हैं और उसे पा सकते हैं।

आप ज्यादा सोचना (Overthinking) बंद करें और नीचे दिए गए तरीकों को अपनाएं। मैं दावे के साथ कह सकता हूं यह तरीके आपको पहले प्यार को भुलाने में काफी मदद करेगा।

1. जो होता है अच्छे के लिए होता है।

यह वाक्य में पूरा गीता सार छिपा हुआ है और यह  हमारे जीवन के लिए भी बहुत उपयोगी ग्रंथ है। यदि आप सोचेंगे तो धोखा खाने के तुरंत बाद आपको मन में बहुत दुख रहा हो रहा होगा कि मैं उसके बिना कैसे जिऊंगा या जाऊंगी।

उससे अच्छा अब मुझे नहीं मिलेगा। लेकिन यदि आप कुछ दिन बाद देखेंगे आप खुद इस बात को मानेंगे  कि जो हुआ अच्छा के लिए हुआ या जो होता है अच्छे के लिए होता है। मेरे साथ भी बहुत अच्छा हुआ।

मोहब्बत तो सिर्फ मुझे हुई थी

उसे तो बस तरस आया था।

2. सोशल मीडिया से दूर हो जाए।

उनके सोशल मीडिया से दूर हो जाए जिससे आप भुलाना चाहते हैं। यदि वह आपके फेसबुक फ्रेंड है तो उससे अलग हो जाएं। यदि आपके मोबाइल में उनका फोन नंबर है तो उसे डिलीट कर दें।

यदि व्हाट्सएप नंबर है तो उसे ब्लॉक कर दे। किसी भी तरफ से आप सोशल मीडिया से उनका जुराब ना रखें।

जब तक आप इन चीजों से दूर नहीं होंगे तब तक आप चाहते हुए भी उन्हें नहीं छोड़ सकते हैं। क्योंकि जब भी उनका नंबर, उनका फोटो या उनका कोई पुराना मैसेज आपको दिखाई देगा तो दिल पर लगे चोट पर फिर से नमक लग जाएगा।

आपकी पुरानी याद  फिर ताजा हो जाएगी। इसलिए जितना जल्दी हो सके उनके सोशल मीडिया से बिल्कुल दूरी बना ले।

जैसा कि आप जानते हैं कि आज के समय में सोशल मीडिया से ही दोस्ती शुरू होती हैं और दोस्ती प्यार में बदल जाता है। जब सोशल मीडिया से दोस्ती शुरू हो सकती है तो इससे खत्म भी हो सकती हैं।

3. अपने दोस्तों से बात और मुलाकात करते रहे

चाहे खुशी हो या गम यदि आप इस बात को शेयर कर सकते हैं तो सबसे अच्छा आपका अपना दोस्त होता है। अपने दोस्त के पास जाए, उनसे मुलाकात करें। मुलाकात का टाइम ना मिले तो उसे फोन पर बात करें। पुरानी बातें छोड़कर कुछ नया बातें करें।

एक धोखा भी जरूरी था

दिल अपनी औकात भूल रहा था।

जिन्हें आप भुलाना चाहते हैं उसके बारे में कोई बात ना करें।  उनके बारे में बात करें तो उनके भूलने का तरीका पूछे। दोस्तों से सुझाव मांगे एवं एक नए सिरे से जिंदगी आरंभ करें। ऐसा करने से आप अपना जिंदगी फिर से शुरू कर सकते हो और अपने दोस्तों के साथ समय तो गुजार सकते हो।

4. अपने लक्ष्य पर ध्यान दें।

क्या पता आप उसके दोस्ती के चक्कर में अपना मुख्य लक्ष्य भूल गए होंग। यदि आप विद्यार्थी हैं और कोई परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो उसे अपना लक्ष्य बनाकर अपने पढ़ाई पर जोड़ डाले।

यदि आप कोई बिजनेसमैन है या आप कोई नया बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो उसे अपना लक्ष्य बनाएं। इसमें आगे बढ़े। ऐसा करने से आप अपना लक्ष्य प्राप्त कर लेंगे और धीरे-धीरे उसे भूल जाओगे।

5. उससे संबंधित सभी यादों से दूर रहें।

यदि कोई गिफ्ट जो उसने आपको दिया हो या कोई ऐसा पत्र जो आपके पास हो उसे अपने जीवन से हटा दें। वह जगह जहां आप दोनों मिले हो उस जगह पर जाना बंद कर दे।  वह ड्रेस, चश्मा, मोबाइल या कोई दूसरा गिफ्ट आइटम  जिसे उसने आपको दिया उसे अपने जीवन से हटा दें।

उनके संबंधी कोई यादें आप अपने दैनिक जीवन में शामिल ना करें। ऐसा करने से बहुत जल्दी भूल जाओगे। अपने जीवन को एक नए जोश एवं उमंग के साथ शुरू कर पाओगे।

तेरे बदलने का दुख नहीं मुझको

 मैं तो अपनी यकीन पर शर्मिंदा हूं।

6. उन जगह या गलियों में ना जाएं जहां उनकी यादें जुड़ी हो।

एक गीत आपने जरूर सुना होगा  तेरी गलियों में ना रखेंगे कदम आज के बाद इसको  फॉलो करना है। कभी भी उन गली में ना जाए जिस गली में उनका कोई संबंध होो।  कभी भी उस जगह पर नहीं आए-जाए जहां पर आप दोनों कभी मिले थे।  उसे एक बुरा सपना समझकर भूल जाए।

भूलने में कुछ समय तो जरूर लगेगा। लेकिन यह सब बातें जो मैं बता रहा हूं उसको माने  तो जरूर आप बहुत जल्द ही उन्हें भूल सकते हैं।  आप एक नई जिंदगी शुरू कर सकते हैं।

कोई किसी के बिना नहीं मरता

 सब आदत की बात है

तुम्हारी छूट गई हैं

हमारी भी छूट जाएंगी।

7. कोई नया क्षेत्र में या नया काम शुरू करने में लग जाए।

कई बार होता है कि आपको कुछ साल पहले अपने दिमाग में कोई नया विचार आया होगा। यह काम करना है लेकिन आप उसे भूल गए होंगे। उस  विचार को याद करें। यदि संभव हो उस विचार को वास्तविक जीवन में उतारने का प्रयास करें।

कोई नया जॉब या कोई नया चीज सीखना शुरू कर दे। वहीं काम करें जिसमें आपका मन लगता हो। क्योंकि बिना मन लगे कोई काम शुरू करते हैं तो कुछ दिन बाद उसे छोड़ देंगे।

इस प्रकार नया काम सीखने में आप इतना डूब जाए कि आप पुरानी सब यादें भूल जाएंगे। यह तभी संभव है जब वह काम  आप के मन लाइक हो  और आपको उसे सीखने की दिलचस्पी बनी हो।

8. उन्हें माफ कर दो।

कई बार होता है एक जख्मी आंशिक बदला लेने के लिए गलत रास्ते पर चल पड़ता है। आप बिल्कुल यह रास्ता ना अपनाए। उन्हें माफ कर दे। यह समझे कि वह हमें कुछ सबक देने आए थे और वह सबक देकर चले गए। कभी भी उनसे बदला लेने की ना सोचे।

खुदा ने पूछा क्या सजा दू

 उस बेवफा को।

हमने भी कह दिया बस उसे

मोहब्बत हो जाए किसी बेवफा से।

क्योंकि जब आप बदला लेंगे तो फिर यह आपकी प्यार नहीं होगा। एक घातक कदम हो सकता है। यदि आप सच्चे दिल से प्यार करते थे तो  उनकी खुशी जिंदगी की कामना करें। उसे अपना रास्ते पर आनंद से जीने दे। क्योंकि यदि आप उनसे सच्चा प्यार किए तो कभी भी उन्हें आप दुःखी नहीं देख सकते हैं।

इसलिए अच्छा है उन्हें माफ कर दे। इश्वर से दुआ करें कि वह हमेशा खुश रहे। ऐसा करने से आप एक सच्चे प्रेमी की श्रेणी में आ जाते हैं।

संक्षेप में

मेरे वेबसाइट करना स्टेशन गुरुजी हैं। आप गूगल पर जाकर स्टेशन गुरुजी लिखे या बोल दे आपको सभी सवालों का जवाब मिल जाएगा।

फिर भी आपको कोई दिक्कत है तो मुझे आप ईमेल भेज सकते हैं। मैं रेलवे विभागीय जानकारी, पढ़ाई लिखाई, मोटिवेशनल कहानी, वित्तीय जानकारी  इत्यादि विषय पर निष्पक्ष रुप से ज्ञानवर्धक लेख लिखता रहता हूं। जो आपके लिए उपयोगी हो सकते हैं।

धन्यवाद

धन्यवाद।

कोई टिप्पणी नहीं

Please comment only important matters.

Blogger द्वारा संचालित.