AdSense header

Stock Market से Daily ₹1000 कैसे कमाए

Stock Market से Daily ₹1000 कैसे कमाए?

आपको मैंने स्टॉक मार्केट (Stock Market) संबंधी बहुत सारे जानकारी बताया हूँ. सबसे पहले मैंने आपको स्टॉक मार्केट (Stock Market) में  सफल निवेशक कैसे बने? बताया

उसके बाद मैंने आपको  बताया कि एक अच्छी शेयर  का चुनाव कैसे करें? फिर  मैंने बताया कि Intraday Trading  शेयर मार्केट में कैसे करें? पिछले लेख में मैंने बताया था कि स्टॉक मार्केट (Stock Market) में इन्वेस्ट कैसे करें?

आज मैं आपको बता रहा हूं स्टॉक मार्केट (Stock Market) में ₹1000 डेली कैसे कमाए? आपके मन में यह सवाल उठता होगा क्या स्टॉक मार्केट में ₹1000 प्रतिदिन कमाई संभव है? या फिर 1000₹ कमाने के लिए कितने घंटे काम करने पड़ेंगे?

यह  कैसे कर सकते हैं? स्टॉक मार्केट (Stock Market) में कितने रुपए निवेश करने पर ₹1000 कमाया जा सकता है? और ना जाने क्या-क्या सवाल आपके मन में उठ रहा होगा? आज में सभी सवालों का जवाब दूंगा. साथ ही यह बताऊंगा कि आप किस प्रकार स्टॉक मार्केट (Stock Market) में इन्वेस्ट करें कि ₹1000 प्रतिदिन कमा सकें.

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं महीने में लगभग 20 दिन ही स्टॉक मार्केट खुला रहता है. शनिवार और रविवार को छुट्टी रहती है. बीच में एक दो और छुट्टी हो जाता है. इस प्रकार महीने में लगभग 20 दिन ही हम शेयर मार्केट में काम करते हैं.

प्रत्येक दिन ₹1000 कमा ले तो ₹30,000 महीने में हम कमा सकते हैं. आपके मन में यह बात उठता होगा कि आदमी ₹10- ₹15000 महीना कमाने के लिए घर-द्वार छोड़कर दिल्ली-मुंबई जाता है. तो क्या घर बैठे अपने मोबाइल से हजार रुपया स्टॉक मार्केट से कमाए जा सकते है. इसका जवाब है हाँ बिल्कुल कमाया जा सकता है.

यदि आप पुराने निवेशक हैं जो स्टॉक मार्केट (Stock Market) से जुड़े हैं तो आप अच्छी तरह जानते होंगे.  जो स्टॉक मार्केट में अभी नए हैं या फिर स्टॉक मार्केट का  ABC नहीं जानते हैं उन्हें यह बात गलत लग रहा होगा. लेकिन यह बात 100% सच है कि आप थोड़ा सा मेहनत करें तो प्रतिदिन हजार रुपया स्टॉक मार्केट से कमा सकते हैं.

नीचे मैं  कुल 5 बिंदुओं पर चर्चा कर रहा हूं. यदि आपने इस पांच बिंदुओं का पालन किया तो आप जरूर स्टॉक मार्केट से  ₹1000 प्रतिदिन कमा सकते हैं.

1. कितना  पूंजी इन्वेस्ट करना पड़ेगा

अब सवाल यह आता है प्रत्येक दिन  ₹1,000 कमाने के लिए हमें स्टॉक मार्केट में कितने रुपए invest करना पड़ेगा. ₹1,000 इन्वेस्ट करके आप daily ₹1000 नहीं  कमा  सकते हो.

₹10,000 भी इन्वेस्ट करके आप प्रतिदिन ₹1,000 यानी 10% तो नहीं कमा सकते हो. यानी आपको कितने रुपए इन्वेस्ट करना पड़ेगा? इसका जवाब है आपको कम से कम ₹5,00,000 स्टॉक मार्केट में निवेश करना पड़ेगा.

लेकिन हम कभी भी एक साथ ₹5,00,000 निवेश करने की सलाह नहीं देते हैं. वह भी एक नए निवेशक को.   मैंने पहले बताया था कि  स्टॉक मार्केट में आप कुछ पैसे से शुरू करें. पहले ₹5,000 लगाए, उसकी एक महीना बाद 10,000 लगाएं. इस  प्रकार लगाते रहे.

जब आपके पास 6 महीने का अनुभव हो जाए तब आप लाख रुपया लगा दे और  एक साल बाद  उसमें 5,00,000 लगाए. उससे पहले बिल्कुल भी ₹5,00,000 ना लगाए.

1 साल में आप स्टॉक मार्केट को अच्छी तरह समझ जाएंगे. उसके बाद आपको नुकसान होने की संभावना बहुत कम रहेगी. 5,00,000 का 4% ₹20,000 बनता है.

यदि आप महीने का 3 से 5% स्टॉक मार्केट में मुनाफा कमा लेते हैं तो आप अपने आप को एक अच्छा इन्वेस्टर मान सकते हैं. क्योंकि यह साल का 50% से ज्यादा हो गया.

लेकिन दोस्तों यह जितना कहने और सुनने में आसान है उतना आसान है नहीं. लेकिन उतना मुश्किल भी नहीं है जितना मुश्किल एक नए निवेशक किसे मानता है.

2. कितना समय काम करना पड़ेगा

बस थोड़ा सा समय निकालना पड़ेग. स्टॉक मार्केट खुलने से पहले अध्ययन करना पड़ेगा. आज किस-किस stock में क्या होने वाला है. इसके लिए आप सीएनबीसी आवाज या जी बिजनेस चैनल देख सकते हैं.

मोबाइल पर आप मनीकंट्रोल ऐप लोड करके उसमें भी अध्ययन कर सकते हैं. आप प्रतिदिन 1 से 2 घंटे निकाल कर स्टॉक मार्केट  दे. मार्केट के शुरुआत में, बीच में और मार्केट बंद होते समय जरूर ध्यान से देखें किस प्रकार मार्केट में उतार-चढ़ाव हो रहा है.

मुझे विश्वास है और मैं इसे  करता भी हूं. जिसने यह काम कर लिया वह आराम से 3 से 5% तक मुनाफा कमा सकता है. इसमें कोई दो राय नहीं है.

3. अपनी पूंजी से निवेश करें ब्रोकर की पूंजी से नहीं

कई लोग कहते हैं कि Intraday Trading में अपनी  पूंजी  का  10 गुना  trade कर सकते हैं. यानी आपके पास यदि ₹1,00,000 पूँजी तो आप 10,00,000 का स्टॉक  खरीद बिक्री कर सकते हैं. लेकिन दोस्तों यह ज्यादा खतरनाक है.

क्योंकि यह उस कंपनी का पैसा होता है जहां पर मेरा डिमैट अकाउंट होता है. इसमें आपको उसी दिन उस share को   बेचना  होता है. यदि आपके पास  खुद का  पैसा रहेगा तो आप वह दिन नहीं  बेच  कर उसे अगला दिन भी  बेच  सकते हैं. इसमें मुनाफा की ज्यादा संभावना रहती है.

कभी भी कंपनी के पैसे  स्टॉक में लगाना नहीं चाहिए. यह बात कुछ लोगों को अच्छा नहीं लगेगा क्योंकि अक्सर लोग यही काम करते हैं. यह मेरा अपना विचार है. आगे आपकी मर्जी है.

4. कभी-कभी नुकसान भी सहन करें

कई बार है हम  Intraday Trading  में नुकसान उठा लेते हैं. जिसकी भरपाई हम उसी दिन करने के लिए प्रयास करते हैं. जो बिल्कुल गलत है.

यदि हमें किसी कंपनी का शेयर  खरीदा और  उसमें 2%  का stop loss लगा दिया. वह उसी दिन 2% नीचे आ गया और  मुझे  2% का नुकसान हो गया. अब हम चाहते हैं  यह 2% नुकसान की भरपाई आज ही कर  ले और हम कोई  दूसरा  शेयर  खरीद लेते हैं.

यह जल्दबाजी   में किया गया काम होता है.  इसमें हमें उस नुकसान की भरपाई तो  नहीं हो पाता है. उसके बदले और नुकसान हो जाता है. ऐसा कभी भी ना करें.

प्रत्येक दिन  आपको फायदा ही नहीं होगा.  कभी-कभी आपको नुकसान भी हो जाएगा. इसलिए नुकसान को सहन करना सीखें.

5. प्रत्येक दिन लेनदेन ना करें

कई लोग होते हैं जो प्रत्येक दिन लेनदेन करते हैं. मार्केट कितना भी नीचे  जाए या  ऊपर  जाए  वह प्रत्येक दिन  Stock खरीदते और   बेचते हैं  जो गलत है.

किसी किसी दिन मार्केट में इतना उतार-चढ़ाव होता है जिसमें हम कुछ समझ नहीं पाते हैं और जब हम समझ नहीं पाते हैं तब हमे  बिल्कुल उसे देखना नहीं   चाहिए.  जिस दिन हमें समझ  आए की  आज मार्केट invest करने योग्य है उसी दिन invest करना चाहिए.

यह अनुभव से आपको पता चलेगा.  नए इन्वेस्टर इसे नहीं जान पाएंगे. कई स्टॉक ऐसे भी हैं जो 1 दिन में 10% से ज्यादा बढ़ जाता है. वह तो वही लोग पहचान पाते हैं जो इस मार्केट में कुछ सालों से हैं.

नए  निवेशक उस स्टॉक को तब खरीदते हैं जब वह  टॉप  लेवल  पर रहता है.

इसलिए विश्व के महान निवेशक  Woren  Wofet  कहते  है कि जब अच्छे निवेशक बेचकर बाजार से बाहर चले जाते हैं तब बुरे निवेशक बाजार में निवेश करता है. इसलिए कभी भी  उस Stock  को  नहीं  खरीदे जो अपने उच्चतम स्तर पर  चल रहा है।

ऐसे ही कुछ नियम है जिसका यदि आप में ईमानदारी से पालन किया तो आप भी बड़े आसानी से ₹1000 प्रतिदिन स्टॉक मार्केट से कमा सकते हैं. इससे ज्यादा भी कमा सकते हैं जितना ज्ञान बढ़ेगा उतनी ही आपकी कमाई बढ़ेगा।

संक्षेप में

मेरे वेबसाइट करना स्टेशन गुरुजी हैं। आप गूगल पर जाकर स्टेशन गुरुजी लिखे या बोल दे आपको सभी सवालों का जवाब मिल जाएगा।

फिर भी आपको कोई दिक्कत है तो मुझे आप ईमेल भेज सकते हैं। मैं रेलवे विभागीय जानकारी, पढ़ाई लिखाई, मोटिवेशनल कहानी, वित्तीय जानकारी  इत्यादि विषय पर निष्पक्ष रुप से ज्ञानवर्धक लेख लिखता रहता हूं। जो आपके लिए उपयोगी हो सकते हैं।

धन्यवाद

धन्यवाद

कोई टिप्पणी नहीं

Please comment only important matters.

Blogger द्वारा संचालित.