AdSense header

NWR GR & SR Chapter 9. The inAutomatic Block System Questions in Hindi

NWR GR & SR Chapter 9. The Automatic Black System Questions in Hindi

Automatic Block System से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर आपके साथ शेयर कर रहा हूं। यह सभी प्रश्न रेलवे के विभागीय प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण है।

जैसा कि आप जानते हैं कि मैंने जी आर एंड एस आर के प्रत्येक चैप्टर से प्रश्न उत्तर निकालकर आपके साथ शेयर करता रहता हूं। आज चैप्टर नंबर 9 Automatic Block System से 30 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर शेयर कर रहा हूंं।

रेलवे के सभी विभागीय परीक्षाओं के लिए 1000 से ज्यादा प्रश्न उत्तर बनाकर शेयर किया है। आप इसे जब चाहे पढ़ सकते हैं। जैसे परिचालन नियमावली, दुर्घटना नियमावली, ब्लॉक संचालन नियमावली, राजभाषा इत्यादि।

इसके अलावा गूगल पर जाकर किसी भी चैप्टर या विषय का नाम और उसके पीछे स्टेशन गुरुजी बोल या लिख दे आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी।

GR & SR Chapter No. 1 & 2

GR & SR Chapter No. 3 Part 1

GR & SR Chapter No. 3 Part 2

GR & SR Chapter No.  4 Part 1

GR & SR Chapter No. 5

GR & SR Chapter No. 6 Part 1

GR & SR Chapter No. 6 Part 2

GR & SR Chapter No. 7 & 8

GR & SR Chapter  No. 10

GR & SR Chapter No. 11 & 12

GR & SR Chapter No. 13

 The Automatic Black System Questions in Hindi

1. ऑटोमेटिक गेट रोक सिग्नल कोऑन स्थिति में पास करने के बाद गेट तक लोको पायलट किस गति से जाएगा?

2. ऑटोमेटिक  सेक्शन में पूर्ण संचार व्यवस्था फेल होने पर गाड़ियों को प्रस्थान के रूप में कौन सा प्राधिकार दिया जाएगा?

3. ऑटोमेटिक  सेक्शन में सहायता गाड़ी भेजना हो तो क्या प्राधिकार दिया जाएगा?

4. ऑटोमेटिक रोक सिग्नल ऑन स्थिति में मिलता है तो उसे पार करने से पहले लोको पायलट कौन सी सिटी बजाएगा?

5. जब लोको पायलट ऑटोमेटिक रोक सिग्नल ऑन स्थिति में पास करके आगे बढ़ता है तो आगे अवरोध मिलने पर ईएमयू के अलावा अन्य गाड़ी के लोको पायलट अवरोध से कितनी दूरी पहले गाड़ी को रोकेगा?

6. जब लोको पायलट ऑटोमेटिक रोक सिग्नल ऑन स्थिति में पास करके आगे बढ़ता है तो आगे अवरोध मिलने पर  ईएमयू गाड़ी का लोको पायलट अवरोध से कितनी दूरी पहले गाड़ी को रोकेगा?

Railway LDCE Practice Set Part 1 

Railway LDCE Question Paper Part 2

Railway LDCE  Question Bank 

Railway LDCE  Exam Question Bank 

Railway LDCE Exm Question Paper 

Railway LDCE Practice Set Part 6 

Railway LDCE JE Exam Question Paper 

Railway AOM Question Paper 

NWR AOM Question Paper

7. सेमी ऑटोमेटिक रोक सिग्नल ऑन स्थिति में हैै और ए मार्कर  नहीं जल रहा है तो लोको पायलट उसे किस प्राधिकार पर पार करेगा?

8. ऑटोमेटिक ब्लॉक पद्धति (Automatic Block System) में यदि एएमयू के अलावा अन्य गाड़ी को आउट ऑफ कोर्स खड़ी करना हो तो कितने पटाखे, कहां से एवं कितनी दूरी पर लगाए जाएंगे?

9. ऑटोमेटिक ब्लॉक पद्धति (Automatic Block System) में यदि गाड़ी को आउट ऑफ कोर्स खड़ी करना हो तो कितने पटाखे कहां एवं कितनी दूरी पर लगाए जाएंगे?

10. सेमी ऑटोमेटिक रोक सिग्नल के खंभे पर कैसा मार्कर होता है?

11. ऑटोमेटिक ब्लॉक पद्धति (Automatic Block Syste) में धुंध एवं कोहरे के मौसम में गाड़ी की गति क्या होगी?

12. सेमी ऑटोमेटिक रोक सिग्नल ऑन स्थिति में हो और उस पर यह मारकर बत्ती जल रहा हो तो लोको पायलट उसे कैसे पार करेगा?

13. ऑटोमेटिक ब्लॉक सेक्शन में डबल लाइन पर सिंगल लाइन संचालन करने पर विपरीत दिशा में जाने वाली दूसरी गाड़ी की गति क्या होगी?

14. ऑटोमेटिक ब्लॉक सेक्सन डबल लाइन पर सिंगल लाइन संचालन करने पर विपरीत दिशा में जाने वाले प्रथम गाड़ी की गति क्या होगी?

15. ऑटोमेटिक ब्लॉक सेक्सन में डबल लाइन पर सिंगल लाइन संचालन करने पर सही दिशा में जाने वाली दूसरी गाड़ी की गति क्या होगी?

16. ऑटोमेटिक ब्लॉक सेक्सन में डबल लाइन पर सिंगल लाइन संचालन करने पर सही दिशा में जाने वाली प्रथम गाड़ी की गति क्या होगी?

17. ऑटोमेटिक सेक्शन में A एवं AG मारकर वाला गेट रोक सिंगल ON स्थिति में हो और A एवं AG दोनों मारकर में लाइट नहीं जल रही हो तो लोको पायलट उसे किस प्राधिकार पर पार करेगा?

18. ऑटोमेटिक सेक्शन में A एवं AG मार्कर वाला गेट रोक सिग्नल ON स्थिति में हो और A मारकर में लाइट जल रही हो तो लोको पायलट क्या समझेगा?

19. ऑटोमेटिक सेक्शन में A एवं AG मार्कर वाला गेट रोक सिग्नल ON स्थिति में हो और AG मारकर में लाइट जल रही हो तो लोको पायलट क्या समझेगा?

20. ऑटोमेटिक सेक्शन में यातायात की दिशा के विपरीत दिशा में जिस स्थान तक शंटिग किया जा सकता है वह क्या लगाया जाएगा?

21. ऑटोमेटिक ब्लॉक पद्धति में यदि गाड़ी किसी कारण से आगे बढ़ने में असमर्थ हो तो उसे गार्ड की अनुमति लेकर पिछले स्टेशन पर पुश बैक किया जा सकता है?

22. ऑटोमेटिक ब्लॉक पद्धति में डबल लाइन ब्रॉडगेज स्टेशनों के बीच किसी गाड़ी की दुर्घटना हो जाने पर जिस लाइन पर गाड़ी जा रही है उसका बचाव करने के लिए पटाखा सिग्नल कितनी दूरी पर लगाए जाएंगे?

23. ऑटोमेटिक ब्लॉक पद्धति में डबल लाइन ब्रॉडगेज स्टेशनों के बीच किसी गाड़ी की दुर्घटना हो जाने पर बगल वाली लाइन पर  बचाव करने के लिए पटाखा सिग्नल कितनी दूरी पर लगाए जाएंगे?

24. ऑटोमेटिक ब्लॉक सेक्सन में मैनुअल रोक सिग्नल को लोको पायलट बिना प्राधिकार के ऑन स्थिति में पार करेगा?

25. सिंगल लाइन ऑटोमेटिक ब्लॉक पद्धति में होम सिग्नल को ऑफ करने के लिए लाइन स्टार्टर सिग्नल के आ गए कितनी दूरी तक साफ होनी चाहिए?

26. यातायात की दिशा निर्धारित करने के लिए लाइन क्लियर तभी दिया जाएगा जब लाइन प्रथम रोक सिग्नल से आगे कितनी दूरी तक साफ रहेगा?

27. सेमी ऑटोमेटिक रोक सिग्नल ऑन स्थिति में मिलने पर यदि उसके खंभे पर A मारकर बुझा हुआ है तो लोको पायलट उसे कैसे पार करेगा?

28. ऑटोमेटिक  रोक सिग्नल को ऑन स्थिति में पार करने के बाद लोको पायलट अगले सिग्नल तक किस गति से गाड़ी चलाएगा?

29. ऑटोमेटिक  रोक सिग्नल ऑन स्थिति में मिले तो लोको पायलट किस  प्रकार पार करेगा?

30. ऑटोमेटिक रोक सिंगल सामान्य स्थिति में कौन सा बत्ती बताता है?

उत्तर

1. सावधानीपूर्वक

2. T/B 912

3. T/C 912

4. एक लंबी

5. 150 मीटर

6. 75 मीटर

7. T/A-912 OR T-369(A)

8. दो पटाखे प्लेटफार्म के कोने से 400-10 मीटर पर

9. दो पटाखे प्लेटफार्म के कोने से 180-10 मीटर पर

10. जलने बुझने वाला A मारकर

11. 30 किलोमीटर प्रति घंटा

12. दिन में एक एवं रात में 2 मिनट रुककर

13. 25 किलोमीटर प्रति घंटा

14. 25 किलोमीटर प्रति घंटा

15. सामान्य

16. 25 किलोमीटर प्रति घंटा

17. T/A-912 OR T-369(A)

18. पॉइंट सही सेट और फाटक बंद है.

19. पॉइंट सही सेट और फाटक खुला है.

20. दो लाल बत्ती ऊपर नीचे

21. नहीं

22. 90-180-10 मीटर

23. 600-1200-10-10 मीटर

24. नहीं

25. 120 मीटर

26. 180 मीटर

27. लिखित प्राधिकार पर

28. 15/10 किलोमीटर प्रति घंटा

29. दिन में एक और रात में 2 मिनट रुक कर

30. हरी

संक्षेप में

मेरे वेबसाइट करना स्टेशन गुरुजी हैं। आप गूगल पर जाकर स्टेशन गुरुजी लिखे या बोल दे आपको सभी समस्या का समाधान मिल जाएगा।

फिर भी आपको कोई दिक्कत है तो मुझे आप ईमेल भेज सकते हैं। मैं रेलवे विभागीय जानकारी, पढ़ाई लिखाई, मोटिवेशनल कहानी, वित्तीय जानकारी  इत्यादि विषय पर निष्पक्ष रुप से ज्ञानवर्धक लेख लिखता रहता हूं। जो आपके लिए उपयोगी हो सकते हैं।

धन्यवाद।

 

118 KB

कोई टिप्पणी नहीं

Please comment only important matters.

Blogger द्वारा संचालित.