AdSense header

स्टॉक मार्केट में Online Stock Trading कैसे करें?

आज मैं आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप से स्टॉक मार्केट में Online Stock Trading करना सिखाऊंगा।  प्रतिदिन आप अपने मोबाइल से स्टॉक मार्केट में कम से कम अपने घर के खर्चे के बराबर जरूर कमा सकते हैं।

अमेरिका, ब्रिटेन जैसे देशों में 70% से ज्यादा लोग स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करते हैं। लाखों लोग ऐसे हैं जो अपना फुल टाइम जॉब स्टॉक मार्केट को चुना हुआ है।

अभी भी भारत इसमें बहुत पीछे हैं। मुंबई में सबसे ज्यादा लोग स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करते हैं। अन्य शहरों में बहुत ही कम और गांवों में तो ना के बराबर है। अभी भी भारत में 2% लोग ही स्टॉक मार्केट में Online Stock Trading करते हैं।

Online Stock Trading क्या है?

एक जमाना था आज से 10 – 15 साल पहले जब हम ऑफलाइन Stock Trading करते थे। टेलीफोन पर अपने ब्रोकर को बताते थे कि मुझे यह शेयर लेना हैै। तब वह शेयर ले पाते थे।

कई बार फोन बिजी होने के कारण ब्रोकर से बात नहीं हो पाता तो कई बार समय निकल जाता। इस तरह ऑफलाइन Stock Trading में बहुत सारी परेशानी थी।

लेकिन पिछले कुछ सालों से इंटरनेट का जिस प्रकार विकास हुआ है एवं एंड्राइड फोन जो कम दाम में उपलब्ध हो रहा है इन दोनों के कारण Online Stock Trading बहुत ही आसान हो गया है।

Online Stock Trading का अर्थ यह है कि हम कुछ समय के लिए स्टॉक खरीदते हैं और उसे बेच देते हैं। कई बार एक घंटा में तो कई बार 5 घंटा में स्टॉक को हम बिक्री कर देते हैं। इस अवधि में हमें एक से दो पर्सेंट तक मुनाफा मिल जाता है। कई बार 5% तक भी मुनाफा मिल जाता और कई बार कुछ नुकसान भी हो जाता है।

Online Stock Trading कौन कर सकता है?

Online Stock Trading सभी लोग कर सकते हैं। आप बिजनेसमैन हो, सरकारी कर्मचारी हो, स्टूडेंट हो या फिर हाउसवाइफ हो। थोड़ा समय निकालकर आप अपने मोबाइल से यह काम कर सकते हैं।

आपको प्रतिदिन 1 से 2 घंटे समय निकालना पड़ेगा और उस अवधि में आप Online Stock Trading कर सकते हैं। कुछ समय आपको सीखने में लगेगा। शुरुआत में आपको कुछ नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। पर धीरे-धीरे आप सीख जाओगे।

कई लोग इसे फुल टाइम बिजनेस बना रखा है। वह प्रति महीना लाखों रुपए ऑनलाइन कमाते हैं। आप भी धीरे-धीरे इसमें अपना कमाई बढ़ा सकते हैं।

Online Stock Trading कैसे शुरू करें

Online Stock Trading शुरू करने से पहले स्टॉक मार्केट (Stock Market) को अच्छी तरह जान ले।  Intraday Trading क्या होता है ? यह जान लेे।

स्टॉक मार्केट में निवेश संबंधी सभी जानकारी आपके पास होनी चाहिए। जैसे अच्छा शेयर का चुनाव करना,  P/E Ratio जानना इत्यादि। स्टॉक मार्केट मेंं daily 1000 कैसे कमाए जरूर पढ़ें।

आप स्टॉक मार्केट संबंधी कुछ अच्छी किताब पढ़ें। जी बिजनेस और सीएनबीसी आवाज टीवी चैनल कुछ दिन तक देखें। फिर आप कुछ पैसे से अपना Online Stock Trading स्टार्ट करें।

सीखना ज्यादा महत्वपूर्ण है। कुछ बेसिक चीज सीख ले। लेकिन बिना काम किए पूरी जानकारी नहीं ले सकते। जिस प्रकार आप किताब पढ़कर साइकिल चलाना नहीं सीख सकते ठीक उसी प्रकार Online Stock Trading भी आप किताब पढ़कर नहीं सीख सकते हैं।

चुकी जब आपने Online Stock Trading करने का मन बना लिया है तो आपको निम्नलिखित  काम करना पड़ेगा।

1. स्टॉक ब्रोकर का चुनाव

आपको एक अच्छा स्टॉक ब्रोकर का चुनाव करना पड़ेगा। आप गूगल में सर्च करके ब्रोकर के बारे में जानकारी ले सकते हैं। जो आपको ठीक लगे  आप चुनाव कर सकते हैं।

इंडिया में best Online Stock Trading broker company निम्नलिखित है।

a. Angel broking

b. Groww

C. Zerodha

D. 5paisa

E. Upstox

कंपनी का चुनाव करने से पहले आप उसके वार्षिक फीस, स्टॉक मार्जिन, ब्रोकर चार्ज इत्यादि की तुलना करें। कंपनी का पिछला रिकॉर्ड भी देखें। जल्दबाजी में कंपनी का चुनाव बिल्कुल ना करें।

सबसे अच्छा कौन सी कंपनी है? यह बात मैं आपको नहीं बता सकता हूं। क्योंकि मैं किसी भी कंपनी का यहां पर विज्ञापन नहीं कर रहा हूं।

मैं स्वयं Groww से  Online Stock Trading करता हूं। क्योंकि यह एक नया कंपनी है। इसका वार्षिक मेंटेनेंस फीस जीरो हैं एवं ब्रोकरेज चार्ज भी 0.5% है। आप को जो कंपनी अच्छा लगेे उसका चुनाव कर ले।

2. ट्रेडिंग खाता खोलना

यदि आपने कंपनी का चुनाव कर लिया है तो उस कंपनी में 2 मिनट में Online Stock Trading खाता खुलवा ले। इसके लिए आपको कुछ भी नहीं करना पड़ेगा।

केवल अपना बैंक अकाउंट एवं पैन कार्ड का डिटेल  कंपनी की वेबसाइट पर जाकर उपरोक्त जानकारी भर दे और 2 मिनट में आपका अकाउंट खोल कर तैयार हो गया।

3. ट्रेडिंग खाता में पैसा डालना

अब आपको अपने बैंक अकाउंट से ऑनलाइन पैसा ट्रेडिंग अकाउंट में ट्रांसफर करना पड़ेगा। वह पैसा है जिससे आप Online Stock Trading करेंगे।

मेरा आपको यह सुझाव है कि आप जितना स्टॉक मार्केट में निवेश करना चाहते हो उसका केवल 10% ही पहली बार डालें। एक महीना तक आप Online Stock Trading करें।

मन ही मन उद्देश्य बना ले की मेरा पैसा 10% बढ़ जाएगा तब 10% और इसमें डालूंगा। 10% और बढ़ेगा तो उसमें 10% और डाल दे। इस प्रकार का स्टॉक मार्केट Online Stock Trading सीखते भी जाएंगे और आपका पैसा बढ़ता भी जाएगा। यह मेरा पर्सनल सुझाव है आगे आपकी मर्जी।

इस प्रकार आपका प्रोसेस पूरा हो गया। आप Online Stock Trading शुरू कर सकते हैं।

Online Stock Trading संबंधित कुछ आवश्यक बातें

Online Stock Trading शुरू करना बड़ी बात नहीं है बड़ी बात है इसमें सफलता प्राप्त करना। थोड़ी सी लापरवाही और जल्दबाजी में आपका मूलधन भी डूब जाएगा।

इसलिए आपको मैं कुछ आवश्यक टिप्स बता रहा हूं इसे जरूर अपनाएं

1. कभी भी किसी के कहने पर निवेश ना करें जब तक आपका स्वयं मन ना करें आप यह शुरु ना करें।

2. फायदा और नुकसान दोनों के लिए ही तैयार रहें। नुकसान देखकर टेंशन ना ले। क्योंकि क्या एक बहुत ही रिस्की गेम है।

3. इसमें उतना ही पैसा लगाए जितना पैसा यदि आपका डूब भी गया तो आपको ज्यादा परेशानी नहीं होगी।

4. कभी भी बैंक लोन लेकर या किसी दूसरे से पैसा लेकर स्टॉक ट्रेडिंग ना करें। क्योंकि यदि आपको नुकसान होता है तो आप आगे बहुत ही संकट में फंस जाएंगे।

5. आप 1 महीने या 1 साल में वॉरेन बफेट या राकेश झुनझुनवाला नहीं बन सकते हैं। इसलिए कमाने से ज्यादा सीखने पर जोड़ दें।

6. वॉरेन बफेट और बिल गेट्स जैसे महान लोग ही प्रति दिन आठ से 10 घंटा किताब पढ़ते हैं। जितना हो सके स्टॉक मार्केट संबंधित किताब पढ़ें।

7. जल्दबाजी बिल्कुल ना करें। रात के बाद दिन आती है और दिन के बाद रात। यह नियम हमेशा याद रखें। जिस शेयर का दाम ऊपर जा रहा है वह कल नीचे भी आएगा, परसों ऊपर भी जाएगा। इसलिए आप जल्दबाजी ना करें।

मेरे वेबसाइट का नाम स्टेशन गुरुजी है। मैं यहां पर पढ़ाई लिखाई, मोटिवेशनल कहानी, वित्तीय जानकारी इत्यादि विषय पर जानकारी शेयर करता रहता हूं। यह आपके लिए काफी लाभदायक हो सकता है।

आप गूगल में जाकर स्टेशन गुरुजी और उसके आगे अपना सवाल लिखें आपको उसका जवाब मिल जाएगा। आप मुझे ईमेल भी कर सकते हैं। मेरा ईमेल पता है stationguruji@gmail.com

धन्यवाद।

कोई टिप्पणी नहीं

Please comment only important matters.

Blogger द्वारा संचालित.